Latest News

ठाणे : ठाणे जिले में दिनों-ब-दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या एक बार फिर बढ़ती नजर आ रही है, जो कि जिला प्रशासन के साथ-साथ जिला वासियों के लिए भी चिंता का विषय है. बहरहाल बुधवार को 24 घंटे के भीतर 1487 नए मरीज पाए गए और 37 मरीजों की इलाज के दौरान मौत दर्ज की गई है. इस प्रकार जिले में अब तक एक लाख 26 हजार 839 लोग क्रोना से संक्रमित हो चुके हैं. जबकि, तक़रीबन तीन हजार 614 लोगों की मौत हो चुकी है. 

 पिछले 5 दिनों से लगातार ठाणे जिले के अंतर्गत आने वाले कल्याण-डोंबिवली मनपा क्षेत्र में सर्वाधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. बुधवार को यहां पर 429 नए मरीज पाए गए तो 10 मरीजों की मौत इलाज के दौरान दर्ज की है. यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 29 हजार 649 और मृतकों की संख्या 648 हो गई है. दूसरे क्रमांक पर नवी मुंबई महानगर पालिका है जहां पर 346 नए संक्रमित मरीज पाए गए हैं और 9 मरीजों की मौत दर्ज की है. यहां कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 26 हजार 777 और मृतकों की संख्या 604 तक जा पहुंची है. 

पिछले 15 दिनों से ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना के संक्रमण पर कुछ अंकुश लगा दिखाई दे रहा था. लेकिन सोमवार से इसमें इजाफा नजर आ रहा है. बुधवार को पौने तीन सौ के करीब नए मरीज मिले हैं, जिससे मनपा प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. बुधवार को  273 नए कोरोना से संक्रमित मरीज मिले हैं. जबकि 24 घंटे के भीतर 7 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. इस प्रकार कुल मृतकों की संख्या 851 हो गई है. अब तक इससे 26406 संक्रमित मरीज पाए गए हैं. बुधवार को 127 मरीज इससे मुक्त होकर अपने घर पहुंचे और इस प्रकार अब तक कुल ठीक होने वाले मरीजों  की संख्या 23598 है और 1957 ऐक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज शहर के विभिन्न कोविड अस्पतालों में चल रहा है.

मीरा भाइंदर मनपा क्षेत्र में 191 नए मरीज पाए गए हैं और 5 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. इस प्रकार यहां कुल संक्रमितों की संख्या 12964 और मृतकों का आंकड़ा 426 पहुंच गया है.  भिवंडी महानगर पालिका क्षेत्र में 33 नए संक्रमितों के साथ 2 मरीजों की मौत बुधवार को दर्ज की गई. इस प्रकार यहां पर कुल बाधितों की संख्या 4 हजार 252 और मृतकों की संख्या 286 तक पहुंच गई है. इसी तरह उल्हासनगर मनपा क्षेत्र में 24  नए मरीजों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 7 हजार 857 हो गई है और बुधवार को 2 मरीजों की मौत के साथ कुल मृतकों की संख्या 230 तक पहुंच गई है. 

इसी प्रकार अंबरनाथ नगर पालिका क्षेत्र में 44 नए मरीज पाए गए है और 2 मरीजों की मौत दर्ज की है. यहाँ पर कुल संक्रमितों की संख्या 5 हजार 37 और मृतकों की संख्या 190 हो चुकी है. बदलापुर नगर पालिका क्षेत्र में 55 नए मरीजों के साथ कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 4 हजार 243 हो गई है. इसी प्रकार ठाणे ग्रामीण क्षेत्र में भी संक्रमितों के आंकड़ों में कमी नजर नहीं आ रही है. बुधवार को यहाँ पर 92 नए मरीज मिले हैं और एक मरीज की मौत दर्ज की गई है. यहां पर कोरोना से कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 9 हजार 654 और मृत मरीजों की संख्या 306 के ऊपर जा पहुंची है. 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement