अब आई नई टेक्नोलॉजी बिना बिजली के 4 घंटे तक चलता है बल्ब
आज के टेक्नोलॉजी इतना आगे बढ़ गया है कि बिजली को स्टोर किया जा सकता है| हम जिस बल्ब की बात कर रहे हैं उसका नाम Halonix Inverter LED Bulb B22 है| यह LED बल्ब मात्र 9W का पॉवर लेता है और इस LED बल्ब के अंदर पॉवर बैकअप के लिए 2600mAh की बैटरी लगी होती है और इस LED बल्ब को ऐसे टेक्नोलॉजी के साथ बनाया गया है, जिससे यह आटोमेटिक चार्ज हो जाता है|
बता दें कि इस LED बल्ब को चार्ज होने में लगभग 8 से 10 घंटे का समय लगता है| ऐसे में अब अगर आपके घर पर रात के समय में लाइट चली जाती है तो आप इस Halonix Inverter LED Bulb B22 का सराहा लेकर 4 घंटे तक अंधेरे में रहने से बच सकते हैं| इसे आप ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट या ऑफलाइन मार्केट से भी खरीद सकते हैं| वैसे यह Led पॉवर बैकअप बल्ब अलग प्राइस रेंज में आता है लेकिन इस Halonix Inverter LED Bulb B22 की कीमत अमेज़न पर मात्र ₹398 रखी गयी है|