कल्याण : नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार
कल्याण : पड़ोस में रहने वाली नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले एक 53 वर्षीय नराधम आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी को टिटवाला पुलिस ने सलाखों के अंदर पहुंचा दिया है, आगे की जांच पड़ताल टिटवाला पुलिस कर रही हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुंब्रा में रहने वाला इब्राहिम उर्फ इमरान हुसैन बोबलाई (53) 8 दिन पहले खड़वली स्थित एक चाल में रहने आया था, पिछले शनिवार के दिन शाम 7 बजे उसके पड़ोस में रहने वाली एक 12 वर्षीय बच्ची अपने घर में छोटे छोटे बच्चों के साथ थी. उसके माता पिता काम पर गए थे, इसका मौका पाकर इब्राहिम उर्फ इमरान (53) ने घर में पंखा लगाने के बहाने पड़ोस की लड़की को बुलाया और उसके साथ ज़बरदस्ती दुष्कर्म किया. बच्ची ने उस पर हुए अन्नाय के खिलाफ पड़ोस की एक शिक्षिका से शिकायत की और उसके बाद शिक्षिका ने टिटवाला पुलिस से संपर्क कर मामला दर्ज कराया. शिकायत के आधार पर टिटवाला पुलिस ने आईपीसी की धारा 376 के तहत मामला दर्ज करके नराधम आरोपी इब्राहिम उर्फ इमरान बोबलाई को गिरफ्तार कर सलाख़ों के अंदर पहुंचा दिया हैं.