मुंबई : कर्नाटक शूट आउट में 3 शूटरों की मुंबई से गिरफ्तारी
मुंबई : मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच को कर्नाटक शूट आउट में रियल इस्टेट व्यवसायी इरफान अल्लाबक्ष हंचनाल उर्फ फ्रूट इरफान की गोली मार कर हत्या करने वाले 3 शार्प शूटर्स को भी गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है. एक दिन पहले ही इस मामले के मुख्य आरोपी राजेंद्र मोहन सिंह राउत उर्फ राजू नेपाली को बोरिवली से गिरफ्तार किया था. कर्नाटक के मैसूर जेल में बंद गैंगस्टर युसूफ सुलेमान कादरी उर्फ युसूफ बचकाना ने अपने खास गुर्गे राजू नेपाली के माध्यम से 3 शूटरों को रियल इस्टेट व्यवसायी फ्रूट इरफान को मार की सुपारी दी थी.
पुलिस उपायुक्त अकबर पठान ने बताया कि कर्नाटक में 6 अगस्त को हुए शूट आउट में रियल इस्टेट व्यवसायी फ्रूट इरफान की हत्या कर दी गयी थी. कर्नाटक के धारवार स्थित हुबली पुलिस स्टेशन में हत्या का मामला दर्ज हुआ था. इस मामले की जांच में सामने आया कि कर्नाटक के मैसूर जेल से गैंगस्टर युसूफ बचकाना ने अपने खास गुर्गे के माध्यम से रियल इस्टेट व्यवसायी फ्रूट इरफान की हत्या करवाई है. इरफान की हत्या के तार मुंबई से जुड़े हुए हैं. कर्नाटक पुलिस ने मुंबई पुलिस को सतर्क किया. मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच की कई टीमें जांच में जुट गईं. सोमवार को क्राइम ब्रांच युनिट-12 के अधिकारियों ने गैंगस्टर युसूफ बचकाना के अपने खास गुर्गे राजू नेपाली को गिरफ्तार किया. उससे पूछताछ में खुलासा हुआ कि मुंबई के ही तीन शार्प शूटरों ने ही सुपारी लेकर कर्नाटक के रियल इस्टेट व्यवसायी फ्रूट इरफान की गोलीमार कर हत्या की थी.
पुलिस उपायुक्त अकबर पठान के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच युनिट-2 के प्रभारी पुलिस निरीक्षक सतीश तावरे, पुलिस निरीक्षक मनीषा श्रीधनकर, सहायक पुलिस निरीक्षक संतोष मस्तुद और पुलिस उप निरीक्षक संजय सुर्वे की टीम ने शूटर निलेश गोविंद नंदगांवकर (40) को वडाला के नेहरुनगर स्थित एसटी डिपो के पास से गिरफ्तार किया. घाटकोपर (प.) के सॅनिटोरियम लेन में रहने वाले नंदगांवकर को नेपाली की गिरफ्तारी की भनक लगी, तो वह पकड़े जाने के डर से गांव भागने की फिराक में था. उसके 2 और साथियों चेंबूर के सुमन नगर रहने वाले सुनिल उर्फ मामा देवराम बनसोडे (55) और वडाला के रमा मातावाडी के रहने वाले नवनाथ अर्जुन दोलास (35) को गिरफ्तार किया. नंदगांवकर से पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह मार्च 2020 में राजू नेपाली के जरिए युसूफ बचकाना से मैसूर जेल में संपर्क किया.
नंदगांवकर ने घाटकोपर के एक निर्माणाधीन बिल्डिंग के विवाद को सुलझाने के लिए बचकाना से बात की, तो उसने उसके विवाद को सुलझा देने का आश्वासन दिया. नंदगांवकर इस साइट को संभाल रहा था. युसूफ बचकाना ने नंदगांवकर को कर्नाटक के धारवार में रियल इस्टेट व्यवसायी फ्रूट इरफान की हत्या करने की सुपारी दी. बचकाना ने नेपाली को वारदात को अंजाम देने के लिए पूरी व्यवस्था करने का निर्देश दिया था. नंदगांवकर ने दो साथियों के साथ 6 अगस्त को रियल इस्टेट व्यवसायी इरफान की गोली मार कर हत्या कर दी.