विरार : एक ही परिवार के 4 सदस्यों पर प्राणघातक हमला
विरार : पश्चिम के साई दत्त झोपड़पट्टी में दिनदहाड़े एक ही परिवार के 4 सदस्यों पर तलवार से हमला का मामला प्रकाश में आया है. घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला आपसी रंजिश का है, आरोपी बरफपाड़ा क्षेत्र के रहने वाले हैंं. विरार पुलिस के अनुसार घायल व्यक्ति विरार पूर्व के चंदनसार स्थित साईदत्त झोपपट्टी में रहते हैंं. आरोपियों के साथ पीड़ित परिवार की पुरानी रंजिश चल रही है. पीड़ित परिवार के अनुसार 7 से 8 लोग आए और तलवार से परिवार के 4 सदस्यों पर हमला कर दिए. हमले में घायलों को संजीवनी और शुभम लाइफलाइन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी आरोपी बरफपाड़ा क्षेत्र के निवासी हैंं, आरोपियों के नाम की जानकारी की जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
घायल के छोटे भाई का कहना है कि 7 वर्ष पूर्व इन्हीं लोगों ने उसके भाई शेंगनाथ (19) की भी हत्या की थी. सजा काटकर अभी वापस आए हैंं. आज सुबह 7 से 8 लोग हाथों में नंगी तलवार लेकर आए. पहले हमारे दोनों भाइयों को बुरी तरह तलवार से मारा, इसके बाद मेरे पिता और माता पर भी हमला कर उन्हें जख्मी कर फरार हो गए. डॉक्टरों ने हालात गम्भीर बताते हुए उन्हें मुंबई ले जाने के लिए कहा है.