नवी मुंबई : वाहन चोरों का गिरोह धराया, भारी वाहनों की करते थे चोरी
नवी मुंबई : सड़क के किनारे पर पार्क की गई भारी वाहनों की चोरी करने वाले एक गिरोह के 4 सदस्यों को सागरी एनआरआई पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने चोरी की एक ट्रक बरामद किया है. पुलिस के हाथ लगे इस गिरोह के चारों सदस्यों को कोर्ट ने पुलिस की हिरासत में रखने का आदेश दिया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भारी वाहनों की चोरी करने के मामले में प्रताप लोमटे (41), संजय अपुने (41), रोशन कांबले (24) व दत्ता कांबले (25) को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के दौरान इन चोरों ने बताया कि नवी मुंबई के न्हावा शेवा व पनवेल इलाके से 2 ट्रेलर की चोरी करके इन्होंने भंगार में भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक चारों आरोपी चोरी के मामले में जेल में बंद थे. जहां से हाल ही में जमानत पर छूटकर जेल से बाहर आए थे. इसके बाद यह लोग फिर से वाहनों की चोरी करने में जुट गए थे.
पुलिस ने बताया कि भारी वाहनों की चोरी करने के मामले में गिरफ्तार प्रताप लोमटे, संजय अपुने व दत्ता कांबले भारी वाहनों को बखूबी से चलाना जानते हैं. यह तीनों भारी वाहनों को बगैर चाबी के कैसे स्टार्ट किया जाता है. इसकी जानकारी भी रखते हैं. अपनी इसी कला का इस्तेमाल करके यह तीनों लोग रोशन कांबले के साथ मिलकर भारी वाहनों की चोरी किया करते थे. चोरी की एक ट्रक को यह लोग पुणे में बेचने गए थे. जिसकी जानकारी मिलने पर इन लोगों को वहां से गिरफ्तार किया गया और इनके पास से चोरी की ट्रक को बरामद किया गया है.