Latest News

मुंबई : आंदोलनों और स्टिंग ऑपरेशन को लेकर चर्चा में रहने वाले शिक्षा राज्यमंत्री बच्चू कडू भी सरकार से खफा हैं. पिछले दिनों किसान एक्सप्रेस ट्रेन शुरु करने को लेकर केंद्र सरकार की तारीफ करने वाले कडू ने सोयाबीन की फसल में रोग लगने को लेकर कृषि विभाग पर जमकर भड़ास निकाली है. अमरावती जिले के चांदूर बाजार तहसील क्षेत्र में सोयाबीन की फसल में अज्ञात रोग लगा हुआ है, जिसको लेकर राज्य मंत्री बच्चू कडू ने नाराजगी जताते हुए कहा था कि राज्य का कृषि विभाग सो रहा है क्या? उन्होंने तहसील इलाके में सोयाबीन की फसल का जायजा लिया.

उन्होंने कहा कि अभी कुछ दिनों पहले ही नकली बीज का मामला सामने आया था. किसान उससे उबर नहीं पाए थे कि अब फसल को अज्ञात रोग नुकसान पहुंचा रहा है. कृषि विभाग की तरफ से इस संदर्भ में किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई है. विधानसभा चुनाव के बाद बच्चू कडू की पार्टी प्रहार जनशक्ति ने शिवसेना को समर्थन दिया था, जिसके बदले में कडू को राज्यमंत्री बनाया गया है. अकोला के पालक मंत्री ने दो माह पहले पुलिसकर्मियों का स्टिंग किया था. हालांकि उसमें पुलिस वाले खरे साबित साबित हुए थे. सूत्रों के मुताबिक बच्चू कडू सरकार के कामकाज से खुश नहीं हैं. इसके पहले भी वे किसानों की मांगों को लेकर सरकार की खिलाफत कर चुके हैं. 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement