Latest News

मुंबई : 2 दिनों में 2 जगहों पर पानी की पाइपलाइन फटने से इसकी आपूर्ति में बाधा पहुंची है. रविवार दोपहर 2.10 बजे ट्रांबे पुलिस स्टेशन के पास पानी की पाइपलाइन फट जाने से चीता कैंप इलाके में जलापूर्ति ठप हो गई है. बीएमसी के सब इंजीनियर के अनुसार ट्रांबे पुलिस स्टेशन के पास ट्रांबे कोलीवाड़ा मार्ग पर पाइप लाइन फट गई जिसकी मरम्मत का कार्य शुरु किया गया है. पाइप 5 फुट जमीन के नीचे है और 10 फुट लंबाई में फटी है. इस लाइन से 24 घंटे जलापूर्ति होती थी जो पूरी तरह से बाधित हो गई है. मरम्मत हेतु एरिया को बीएमसी ने पूरे मार्ग को बैरिकेटिंग लगा कर बंद कर दिया है.

इससे पहले वर्ली ई मोजेस रोड़ पर 22 अगस्त को दोपहर में 57 इंच व्यास की पाइप लाइन टूट गई थी जिसकी मरम्मत रविवार को पूरी हुई. बीएमसी जल विभाग के कर्मचारी दिन-रात पाइप की मरम्मत करने में लगे थे. शनिवार को काम खत्म हुआ ही था कि अब चीता कैंप में पाइप फटने से वहां के लोगों को मरम्मत होने तक पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है. 7 अगस्त को केम्स कार्नर के पास चट्टान खिसकने से  पेडर रोड़ इलाके में जलापूर्ति बंद हो गई थी. उस क्षेत्र में टैंकर से पानी सप्लाई की जा रही थी. एक सप्ताह बाद पाइप लाइन की मरम्मत करने के बाद सप्लाई बहाल हुई थी.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement