Latest News

मुंबई : क्राइम ब्रांच को बिल्डर और अल सफी ट्रवल्स एजेंसी के मालिक अब्दुल मुनाफ शेख की हत्या के मुख्य आरोपी नदीम शेख को गोवंडी से गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है. पुलिस की नदीम से पूछताछ में खुलासा हुआ कि उसे मुनाफ की हत्या के लिए 5 लाख रुपए की सुपारी दी गयी थी.

जुहू पुलिस ने मंगलवार को मुनाफ शेख की हत्या के मामले में अब्दुल रहमान अब्दुल लतीफ शेख को गिरफ्तार किया था. उससे पूछताछ में मुनाफ को चाकू मार कर हत्या करने में नदीम शेख का नाम सामने आया. वह वारदात के बाद से ही फरार था. वारदात स्थल पर लगे सीसीटीवी में नदीम भागते हुए कैद हुआ था. क्राइम ब्रांच ने बुधवार को ट्रैप लगाकर नदीम को गोवंडी से गिरफ्तार किया गया. उससे खुलासा हुआ कि लतीफ ने मुनाफ की हत्या का षड्यंत्र रचा था. उसने मुनाफ की हत्या के लिए नदीम को 5 लाख रुपए की सुपारी दी थी.

मुनाफ ने एक दशक पहले लतीफ के पिता से 12,000 स्क्वायर मीटर की जमीन खरीदी थी. इस जमीन और एक एसआरए प्रोजेक्ट को लेकर बिल्डर मुनाफ से लतीफ का विवाद चल रहा था. लतीफ ने मुनाफ को मारने की धमकी भी दी थी. मुनाफ ने इस साल जनवरी में जुहू पुलिस स्टेशन में लतीफ के खिलाफ शिकायत की थी और उससे अपनी जान को खतरा होने की बात कही थी. इस मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. मुनाफ का अंदेशा सही साबित हुआ. सोमवार की सुबह 6 बजे अंधेरी(प.) के इर्ला मस्जिद के पास नमाज पढ़ने जाते समय मुनाफ की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी थी.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement