Latest News

मुंबई: बांद्रा वेस्ट के रिज़वी कॉम्प्लेक्स में सोमवार रात खाली इमारत का हिस्सा एक नजदीक में मौजूद घर पर गिर गया।  जानकारी के मुताबिक इस ईमारत के मलबे में लोगों के दबे होने की आशंका जताई गई और स्थानीय लोगो ने फायर ब्रिगेड को कॉल कर मदद के मौके पर बुलाया।  यह घटना शर्ली राजन रोड पर हुई। स्थानीय लोगों के मुताबिक, रात करीब 8 बजकर 40 मिनट के आसपास कलपना नाम की बिल्डिंग का मलबा आस-पास की इमारतों पर गिरा। इस घटना के फ़ौरन बाद लोगों ने एक व्यक्ति को मलबे से बचाया। मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के अधिकारी, पुलिस और बीएमसी के अधिकारी घटना स्थल पर बचाव कार्य में जुट गए। मौके पर करीब 8 दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंचीं जिन्हे रेस्क्यू ऑपरेशन में लगाया गया।  मुंबई बीजेपी एमएलए आशीष शेलार, कांग्रेस एमएलए ज़ीशान सिद्दीकी भी घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement