मुंबई : राम कदम एक बार फिर बीजेपी के प्रवक्ता नियुक्त
मुंबई : भारतीय जनता पार्टी की भूमिका को जनता तक पहुंचाने को लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने केशव उपाध्ये को पहले ही मुख्य प्रवक्ता नियुक्त किया है. अब 10 प्रवक्ता और 33 पैनेलिस्ट के नामों की घोषणा की है. घाटकोपर के विधायक राम कदम को एक बार फिर प्रवक्ता की जिम्मेदारी सौंपी गई है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने सांसद भारती पवार, विधानपरिषद सदस्य गोपीचंद पडलकर , विधायक राम कदम , शिवराय कुलकर्णी, एजाज देखमुख, भालचंद्र शिरसाट, धनंजय महाडिक, राम कुलकर्णी, श्वेता शालिनी, एड. राहुल नार्वेकर को प्रवक्ता नियुक्त किया है.
जबकि चर्चाओं में हिस्सा लेने के लिए गणेश हाके, अतुल शाह, विधायक गिरीष व्यास, अवधूत वाघ, शिरीष बोरालकर, सुनील नेरलकर, सुधीर दिवे, पूर्व कृषि मंत्री डॉ.अनिल बोंडे, विधायक अमित साटम, प्रवीण घुगे, रिदा रशीद, उत्तर मुंबई जिला अध्यक्ष गणेश खणकर, मकरंद नार्वेकर, विनायक आंबेकर, शेखर चरेगांवकर, श्वेता परूलेकर, विधायक सुरेश धस, प्रदीप पेशकार, विधान परिषद सदस्य निरंजन डावखरे, लक्ष्मण सावजी, आरती पुगावकर, आरती साठे, राजीव पांडे, दिपाली मोकाशी, नितीन दिनकर, धर्मपाल मेश्राम, किशोर शितोले, प्रेरणा होनराव, शिवानी दाणी, स्वानंद गांगल, आनंद राऊत, राम बुधवंत, प्रीति गांधी को पैनेलिस्ट नियुक्त किया गया है. देवयानी खानखोजे को मीडिया प्रकोष्ठ का सदस्य बनाया गया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने ओमप्रकाश चौहान को सहायक मीडिया संयोजक बनाया है. चौहान पिछले काफी समय से यह जिम्मेदारी निभा रहे हैं. चौहान के अलावा श्याम सप्रे,सोमेन मुखर्जी को भी मीडिया सेल की जिम्मेदारी दी गई है.