Latest News

मुंबई : शिवड़ी में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी. इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को चौथी पत्नी पर इस व्यक्ति की हत्या की साजिश रचने का आरोप है. हत्या से पहले उसके घर में लगे सीसीटीवी को बंद कर दिया गया था. शिवड़ी के हिल रोड स्थित ब्रिक बंदर सिग्नल के पास मोहम्मद अब्दुल उर्फ सुलेमान शेख (40) परिवार के साथ रहता था. उसने चार शादी की थी. उसकी एक पत्नी की मौत हो गयी थी. वह तीन पत्नियों के साथ रह रहा था.  15 अगस्त को सुलेमान की हत्या कर दी गयी. वह घर में खून से लथपथ पाया गया. उसे सायन अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. शिवड़ी पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया. पुलिस की जांच में सामने आया कि सुलेमान अपनी चौथी पत्नी पर शक करता था. उसका पत्नी से आए दिन झगड़ा होता था. 15 अगस्त के दिन भी सुलेमान का उसकी पत्नी से झगड़ा हुआ. उसने अपने पिता और तीन भाइयों बताया. वे उसके घर आए और विवाद मिटाने की कोशिश की. 

इसी दौरान उनकी सुलेमान के साथ मारपीट हो गयी. तीनों भाइयों ने पिता के साथ मिल कर उसकी पिटाई कर दी. एक भाई ने घर में रखे पत्थर से उसके सिर पर मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. वे उसे वैसे ही छोड़ कर फरार हो गए. पुलिस ने पिता समेत चारो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनकी पहचान सोमेश्वर, रामेश्वर, लक्ष्मण और बंडु के रूप में हुई है.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement