Latest News

दिल्ली : के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब तक कोरोना से सुरक्षा को लेकर आश्वस्त नहीं हो जाएंगे तब तक स्कूल नहीं खोलेंगे। बच्चों की सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। दिल्ली सचिवालय परिसर में स्वतंत्रता दिवस के आयोजन के संबोधन पर मुख्यमंत्री ने यह बातें कही। उनके इस घोषणा के साथ सितंबर से स्कूल खुलने की चर्चाओं पर विराम लग गया है। 

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब मैं जब लोगों से मिलता हूं तो उसमें बहुत से अभिभावक होते है। उनका यहीं संदेश रहता है कि अभी स्कूल मत खोलना। उन्होंने कहा कि मैं उन सभी लोगों को आश्वस्त करता हूं कि मुझे भी आप लोगों के बच्चों की उतनी ही चिंता है, जितनी आपको है। जब तक कि हम कोरोना को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त नहीं होंगे, हम हम स्कूल नहीं खोलेंगे। जब अनलॉक शुरू हुआ था उस समय स्कूल, शिक्षण संस्थानों को तीसरे चरण में खोलने की बात कही गई थी। जिससे चर्चा थी कि सितंबर से स्कूल खुल सकते है। 

इस मौके पर केजरीवाल ने सरकारी स्कूल के बच्चों की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि जब चारों तरफ कोरोना फैला हुआ था, उस समय हमें एक सुखद समाचार सुनने को मिला। हमारे दिल्ली के बच्चों ने इतिहास के सारे रिकार्ड तोड़ दिए। हमारे दिल्ली सरकार के सरकारी स्कूलों के बच्चों के 98 प्रतिशत नतीजे आएं। हम पहले इसे सपने में भी नहीं सोच सकते थे। बच्चों ने दिखा दिया कि कुछ भी असंभव नहीं है। उन्होंने एक उम्मीद दी है कि हो तो सकता है।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement