मुंबई : कोरोना मरीज ग्रोथ रेट 1% से नीचे
मुंबई : मुंबई में कोरोना मरीजों को लेकर राहत भरी खबर मिल रही है. कोरोना का ग्रोथ रेट 1% से नीचे आ गया है. जांच बढ़ने के बाद भी ग्रोथ रेट का परसेंटेज लगातार नीचे की तरफ आना मुंबईकरों के लिए राहत की बात है.
28 जुलाई को बीएमसी जांच 5 लाख आंकड़े को पार कर 5 लाख 5 हजार 972 हो गई है.मंगलवार को एक दिन में सर्वाधिक 11 हजार 643 लोगों की जांच हुई. मुंबई में बुधवार को कोरोना मरीजों की संख्या फिर एक हजार के ऊपर चली गई. जबकि मंगलवार को केवल 700 मरीज मिले थे. बुधवार को ग्रोथ रेट 1%से घट कर 0.97% पर आ गया. रिकवरी रेट भी बढ़ कर 76 फीसदी हो गया है.
बीएमसी अब कोविड जांच को प्राथमिकता दे रही है. भारतीय चिकित्सा अन्वेषण परिषद, केंद्र सरकार और राज्य सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए जांच की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. इससे पहले 27 जुलाई को भी 24 घंटे में 8 हजार 776 जांच की गई थी. अब तक की जा रही जांच का लगभग दोगुनी जांच जुलाई के आखिर सप्ताह में की गई है.
मुंबई में जांच बढ़ने के बाद भी मरीज वृद्धि दर घट कर 0.97 पर आ गई है.मुंबई के 24 वार्डों में से 16 वार्डों में मरीज वृद्धि दर 1% से नीचे आ गई है. 22 जून को मरीज वृद्धि दर 1.86 थी और 19 जुलाई को 1.21फीसदी 10 दिन बाद 0.97 पर आ गई.
मरीज डबलिंग रेट पहली बार बढ़ कर 76% हुआ है. 14 वार्डों में डबलिंग रेट 72 दिन से अधिक है जबकि 4 वार्डों में 90 दिन से अधिक तथा 2 वार्डों में 100 दिन से ज्यादा है. बीएमसी की उप कार्यकारी स्वास्थ्य अधिकारी दक्षा शाह का कहना है कि जांच में तेजी और बेहतर उपचार के कारण मरीजों का ठीक होने का औसत बढ़ रहा है. इससे एक्टिव मरीजों की संख्या भी कम हो रही है.