Latest News

नवी मुंबई: 23 जुलाई को रबाले पुलिस स्टेशन में दाखिल पति-पत्नी के गुमशुदगी के मामले में जांच करते हुए पुलिस ने चौकानेवाला खुलासा किया है। पुलिस ने बताया है, पति-पत्नी दरअसल मिसिंग नहीं हुए थे । बल्कि पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी और खुद बिना घर पर कुछ बताए फरार हो गया था।  इस मामले में पुलिस ने महिला के पति अंबुज तिवारी और उसके दोस्त पप्पू चौबे को गिरफ्तार किया है। 

नवी मुंबई के एसीपी विनायक वस्त ने बताया कि, 23 जुलाई को रबाले पुलिस स्टेशन में एक मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जिस शख्स ने कम्प्लेन दी थी उसने शिकायत में कहा था कि उनका बेटा अंबुज तिवारी और बहू नीलम तिवारी घर से घूमने निकल थे लेकिन वापस नहीं लौटे। दोनों के लापता होने की शिकायत मिलने के बाद रबाले पुलिस की टीम ने जांच शुरू की। ट्रेसिंग प्रोसेस के समय 28 जुलाई को वाशी इलाके में अंबुज तिवारी को पुलिस ने हिरासत में लिया सख्ती से पूछताछ की। 

पहले तो अंबुज ने गुमराह करने की कोशिश की लेकिन बाद में पुलिस उसने पुलिस को बताया कि अपनी पत्नी नीलम को वाशी में रहने वाले अपने दोस्त पप्पू के घर ले गया था । वहां पर उसने नीलम के दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी। अपने दोस्त पप्पू की मदद से नीलम के शव को एक ड्रम में भरकर टैंपो के जरिए खपोली के नज़दीक लगाया और वहां झाड़ियों में ड्रम को फेंक दिया। पुलिस ने अंबुज की बात की जांच करते हुए लाश और ड्रम को रिकवर कर लिया। पुलिस के अनुसार, 2016 में अंबुज और नीलम की शादी हुई थी । दोनों को एक बच्चा भी है लेकिन दोनों के बीच लगातार झगडे हो रहे थे। अंबुज ने पूछताछ में बताया की उसे पत्नी के चरित्र पर शक था जिसके चलते उससे हत्या हुई ।  


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement