Latest News

नवी मुंबई : मनपा आयुक्त अभिजीत बांगर ने अपने मातहत अधिकारियों से कहा कि वे हॉटस्पॉट क्षेत्रों में हर घर में जाएं और स्क्रीनिंग करें। इसके साथ वे अब और प्रभावी तरीके से कोरोना मरीजों को ढूंढने का काम तेज कर दें। मनपा आयुक्त बांगर ने स्पष्ट रूप से कहा है कि अब मनपा प्रशासन का मुख्या उद्देश्य कोरोना से हो रही हर मौत को रोकने का होगा। इसके लिए उन्होंने गंभीर लक्षण वाले कोरोना मरीजों पर खास ध्यान देने को कहा है। उन्होंने विशेषकर उन बुजुर्ग कोरोनाग्रस्त मरीजों के इलाज पर कड़ी नजर रखने को कहा है, जो कोरोना के साथ मधुमेह, हाईबीपी, ह्रदयरोग जैसे रोगों से पीड़ित हैं। 

बीते कुछ दिनों से नवी मुंबई में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। इस बारे में मनपा आयुक्त ने समस्त जनता से कहा कि कोरोना टेस्टिंग की बढ़ी हुई संख्या के चलते मरीजों की भी संख्या बढ़ती हुई दिख रही है। उन्होंने कहा कि इससे डरें नहीं, क्योंकि हम नए मिल रहे मरीजों को कम समय में ढूंढ़ लेने में सफल हो रहे हैं और उनका तुरंत इलाज भी शुरू कर दे रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई है कि कोरोना टेस्टिंग की संख्या लगातार बढ़ाकर इस महामारी को जल्द से जल्द नियंत्रित कर सकेंगे। फिलहाल, मनपा आयुक्त सभी आठों विभागों में जाकर वहां कोरोना जांच, थर्मल स्क्रीनिंग और अस्पतालों में इलाज की प्रक्रिया का आकलन कर रहे हैं और आवश्यकतानुसार निर्देश दे रहे हैं।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement