Latest News

नवी मुंबई : महाराष्ट्र माध्यमिक शिक्षण मंडल के 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे बुधवार को घोषित कर दिए गए . प्राप्त जानकारी के अनुसार नवी मुंबई का औसत रिजल्ट 97.95 फीसदी रहा. फरवरी मार्च में संपन्न हुई 10वीं बोर्ड परीक्षा में कुल 14805 छात्रों ने हिस्सा लिया था जिनमें 14502 छात्र उत्तीर्ण होने में सफल रहे हैं. गोठिवली का गोठिवली माध्यमिक विद्यालय का सर्वाधिक कम रिजल्ट 44.44 फीसदी रहा, वहीं कुल 149 स्कूलों में से 75 स्कूलों का रिजल्ट 100 फीसदी रहा. कुल 5437 छात्र विशेष श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं, वहीं प्रथम श्रेणी में 5493 छात्र जबकि द्वितीय श्रेणी में 2887 परीक्षार्थी सफल हुए हैं. शिक्षण मंडल अधिकारी संदीप संगवे ने बुधवार को परीक्षा नतीजे घोषित करते हुए छात्रों को बधाई दी.

रायगड़ जिले का परीक्षा परिणाम 96.06 फीसदी रहा, वहीं पनवेल तहसील का परीक्षा रिजल्ट 97.27 प्रतिशत हासिल हुआ है.मिली जानकारी के अनुसार पनवेल तालुका के 123 स्कूलों में से 61 स्कूलों का रिजल्ट 100 फीसदी आया है. पनवेल क्षेत्र में 3771 छात्र डिस्टिंक्शन से पास हुए हैं वहीं प्रथम श्रेणी में 4303, द्वितीय श्रेणी में 2120 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. न्यू इंग्लिस स्कूल पनवेल का रिजल्ट सबसे कम 64.10 प्रतिशत रहा, जबकि 50 फीसदी स्कूल 100 फीसदी रिजल्ट हासिल करने में सफल रहे हैं.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement