नई दिल्ली : कांग्रेस को झटका, BSP अपने 6 विधायकों को जारी किया व्हिप
नई दिल्ली/जयपुर : राजस्थन की सियासत में अब एक और ट्वीस्ट आया है। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने अपने 06 विधायकों को व्हिप जारी किया हैं। इससे अब कांग्रेस को झटका लगा है। विधायकों में आर गुढ़ा, लाखन सिंह, दीप चंद, जेएस अवाना, संदीप कुमार और वाजीब अली शामिल हैं। बसपा ने अपने विधायकों को व्हिप जारी करते हुए निर्देश दिया है कि विधानसभा में किसी भी तरह के ‘अविश्वास प्रस्ताव’ या किसी भी तरह की कार्यवाही में कांग्रेस के खिलाफ वोट करें।
बसपा के जनरल सेक्रेट्री एससी मिश्रा ने कहा कि, “सभी 06 विधायकों को अलग-अलग और एक साथ नोटिस भेजा गया है और साफ किया गया है कि बसपा एक नेशनल पार्टी है, इसलिए जबतक बसपा का राष्ट्रीय स्तर पर मर्जर नहीं होता, तब तक वहां 06 विधायकों का राज्य स्तर पर किसी तरह का कोई विलय नहीं हो सकता। अगर वो इसका उल्लंघन करते हैं तो उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।”
पिछले दो दिनों से बहुमत साबित करने के लिए कांग्रेस राज्यपाल से राजस्थान में विधानसभा सत्र बुलाने की मांग कर रही है। लेकिन यह अभी तक तय नहीं हो पाया है कि राजस्थान में विधानसभा का सत्र कब बुलाया जायेगा। रविवार को मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि राज्यपाल कलराज मिश्र जल्द ही विधानसभा सत्र का बुलाने का आदेश देंगे।
इससे पहले राज्यपाल ने विधानसभा में सत्र बुलाने के मामले में कहा था कि सामान्य प्रक्रियाओं के अनुसार सत्र के लिए 21 दिन के नोटिस की आवश्यकता होती है। राज्य सरकार को सभी विधायकों की स्वतंत्रता सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्होंने कहा अगर बहुमत है तो सत्र बुलाने की क्या जरुरत है? सभी काम नियमों के तहत किये जाएंगे। सभी काम नियमों के तहत किये जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और 18 अन्य विधायकों ने कांग्रेस के खिलाफ बागी तेवर अपना लिए हैं। उन्होंने कांग्रेस विधायक दल की बैठक में भाग लेने संबंधी पार्टी व्हिप की अवहेलना की। 200 विधानसभा सदस्यों वाली विधानसभा में 19 असंतुष्ट विधायकों सहित कांग्रेस के पास 107 विधायक हैं, जबकि भाजपा के पास 72 विधायक हैं।