Latest News

ठाणे : ठाणे के हप्ता विरोधी दस्ते ने एक टेंपो से 9 लाख, 51 हजार 120 मूल्य का गुटखा, तंबाकू और तंबाकू से बने अन्य सामानों को जब्त कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. बता दे कि कोरोना के इस संक्रमण काल में जहां तंबाकू, गुटखा और अन्य तंबाकूजन्य पदार्थों पर रोक लगी है और पान की टपरियां भी बंद है, लेकिन इसके बावजूद शहर में चोरी-छिपे इसका विक्री शुरू है. जिसे ध्यान में रखते हुए ठाणे पुलिस युक्त विवेक फणसलकर ने ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

इसी बीच, ठाणे के घोड़बंदर रोड पर स्कायलाईन आर्केड बिल्डिंग के पास अवैध रूप से गुटखा सहित अन्य तंबाकूजन्य पदार्थों की विक्री करने की सूचना ठाणे हप्ता विरोधी दस्ते के पुलिस इंस्पेक्टर राजकुमार कोथमीरे को मिली थी. जिसके बाद कोथमीरे की टीम ने सहायक पुलिस आयुक्त एन टी कदम के मार्गदर्शन में उस जगह पर जाल बिछाकर गुजरात के वापी निवासी अमजद शौकत अली शेख (32) को गिरफ्तार कर उसके पास से एक टेंपो भी बरामद किया है. जिसमें गुटखा से भरी 60 बोरियां जब्त की है. इन बोरियों में गुटखा के साथ-साथ सुगन्धित सुपारी, पान मसाला, तंबाकू आदि शामिल है. पुलिस ने टेंपो को कब्जे में ले लिया है. ठाणे हप्ता विरोधी दस्ते के पुलिस इंस्पेक्टर राजकुमार कोथमीरे का कहना है कि पकड़ा गया व्यक्ति गुजरात के वापी स्थित नूरकाटा का निवासी है और शायद वापी से ही वह यह खेप ठाणे और आसपास के परिसरों में बेचने के लिए लाया था. बहरहाल मामला दर्ज कर आगे की छानबीन की जा रही है.   


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement