सामने आया करण जौहर का लंदन वाला वीडियो, कहा था- कंगना को दिक्कत है तो इंडस्ट्री छोड़ कुछ करें
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से बॉलीवुड में नेपोटिज्म और आउटसाइडर्स को लेकर बड़ी बहस छिड़ी हुई है। बीते दिनों एक इंटरव्यू में अभिनेत्री कंगना रनौत ने इसी मुद्दे को लेकर करण जौहर पर निशाना साधा था। उन्होंने बताया था कि करण ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में जाकर कहा था कि कंगना को फिल्म इंडस्ट्री छोड़ कुछ और करना चाहिए। अब करण जौहर के इसी बयान का वीडियो सामने आ गया है।
करण जौहर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में करण जौहर करते हैं, 'कंगना को विक्टिम और वुमेन कार्ड खेलता देखकर मैं पूरी तरह से थक चुका हूं। आप हमेशा तो विक्टिम नहीं हो सकते हैं और सबको हमेशा यही कहानी नहीं सुना सकते हैं कि कैसे आपको इस बुरी दुनिया ने और इंडस्ट्री ने डराया और धमकाया हुआ है।
करण जौहर यहीं नहीं रूकते। वो अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कंगना पर कहते हैं, 'अगर ऐसा है तो आप छोड़ दीजिए। कौन आपके सर पर बंदूक रखकर कह रहा है कि आप इस इंडस्ट्री में रहो। आप छोड़ दो इंडस्ट्री। बाहर जाकर कुछ करो।'
कंगना ने इंटरव्यू में कहा था, 'सब कुछ यहां बहुत योजनाबद्ध तरीके से किया जाता है। मुझे इंसानों को खाने वाली और डायन तक कहा गया। करण जौहर लंदन स्कूल ऑफ इकॉनॉमिक्स गए और वहां जाकर कहा कि कंगना को फिल्म इंडस्ट्री छोड़ देनी चाहिए। उसे तुरंत बाहर निकालना चाहिए, वहां हूटिंग हो रही थी। लोग तालियां बजा रहे थे। जब मैं नेपोटिज्म के खिलाफ यहां लड़ाई लड़ रही थी। उन्होंने मेरे लिए सब कुछ रोक दिया। मैं शादी नहीं कर सकती थी, मेरा कोई वित्तीय भविष्य नहीं था। क्या आपको नहीं लगता कि आत्महत्या का विचार मेरे मन में आया होगा?'
कंगना ने आगे कहा, 'मेरे जैसा कोई जिसे तीन राष्ट्रीय पुरस्कार और पद्मश्री केवल अभिनय के आधार पर मिला हो, वह कभी भी करण जौहर के अच्छे अभिनेताओं की सूची में नहीं होगा। 18 ब्रांड्स ने मुझे दो महीने में छोड़ दिया। मेरे पास क्या विकल्प थे? हो सकता है उस समय मेरे जेहन में खुद को मार डालने का विचार ना आया हो, पर बाल नोच डालने और कहीं गायब हो जाने का ख्याल जरूर आया होगा।