Latest News

सोशल मीडिया के इतिहास में हाल ही में हुए सबसे बड़े साइबर हमले (cyber attack) में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama), माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स (Bill Gates), Amazon के सीईओ Jeff Bezos, अरबपति कारोबारी और टेस्ला के सीईओ Elon Musk जैसे दुनिया के 130 से अधिक दिग्गज हस्तियों का ट्विटर अकाउंट हैक होने से हड़कंप मच गया. अमेरिका के जिन नामों को दुनिया के अधिकांश हिस्सों में जाना जाता है, उन्हें हैकिंग का शिकार बनाया गया. Bitcoin हैकिंग में ओबामा और बिल गेट्स जैसे नामी लोगों का ट्वीटर अकाउंट हैक करके लिखा गया, ‘आप हमें Bitcoin दें हम उसे डबल करके देंगे.’

इस घटना के बाद ट्विटर की चिंता बढ़ गई है. लगातार इसे जल्द ठीक करने की बात कही जा रही है. इस बीच Bitcoin scam पर Twitter ने फिर सफाई दी है. Twitter ने जानकारी दी है कि इस हैकिंग के लिए कंपनी के ही किसी कर्मचारी के टूल को हैकर ने एक्सेस किया था. Twitter ने इस हैकिंग की जांच करनी शुरू कर दी है.

 

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement