Latest News

गुजरात के अहमदाबाद में कपड़े की फैक्ट्री में केमिकल वेस्ट टैंक की सफाई के दौरान चार मजदूरों की मौत हो गई. यह हादसा अहमदाबाद के ढोलका स्थित चिरिपाल ग्रुप की विशाल फैब्रिक यूनिट में हुआ.

अहमदाबाद रूरल के पुलिस उपाधीक्षक नितेश पांडे ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में बताया, 'चार मजदूर एक केमिकल वेस्ट टैंक की सफाई कर रहे थे, तभी केमिकल वेस्ट टैंक से जहरीली गैस लीक हो गई. इस जहरीली गैस की चपेट में आने से चारों मजदूरों की मौत हो गई. इस मामले में एफआईआर दर्ज की जा रही है. साथ ही घटना की जांच की जा रही है.'

अभी तक जहरीली गैस लीक होने की वजह का पता नहीं चला है. इससे पहले 7 मई को विशाखापट्टनम के एलजी पॉलिमर्स कंपनी के प्लांट में गैस लीक का मामला सामने आया था. इस घटना में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोगों की हालत गंभीर हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए कंपनी के सीईओ, टेक्निकल डायरेक्टर समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. यह हादसा इतना बड़ा था कि जहरीली गैस की चपेट में आकर लोग सड़क पर ही गश खाकर गिरने लगे थे. प्रशासन ने गैस लीक की घटना के बाद आसपास के गांवों को खाली कराया था.

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement