Latest News


वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप निरंतर बढ़ता जा रहा है और अब तक पांच लाख नब्बे हजार से अधिक लोगों की इसके कारण मौत हो चुकी है तथा इससे संक्रमितों मरीजों की संख्या बढ़कर एक करोड़ चालीस लाख से ज्यादा हो गई है। इनमें से दो तिहाई सबसे बुरी तरह प्रभावित यूरोप से हैं। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) द्वारा संकलित आंकड़ों से पता चला है कि रविवार (19 जुलाई) देर रात करीब 1 बजकर 10 मिनट (भारतीय समयानुसार) तक कुल 5,98,098 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है, जबकि कोरोनो वायरस के संक्रमित मामलों की वैश्विक संख्या 14,126,035 हो गई है, जिनमें से 79,31,486 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

भारत में भी कोरोना वायरस का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है और यह संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में तीसरे स्थान पर आ चुका है। यहां कुल मरीजों की 10,38,716 है, जबकि इस बीमारी की वजह से अब तक कुल 26,273 लोगों ने अपनी जान गंवाई है और 6,53,751 मरीज स्वस्थ हुए हैं। सीएसएसई के आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना वायरस से दुनिया में सर्वाधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा यहां 36 लाख से अधिक संक्रमण के मामले सामने आए हैं। विश्व की महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में 36,76,942 संक्रमित हैं और 1,39,748 की मौत हो चुकी है। इनमें से 11,07,204 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

ब्राजील में भी कोविड-19 का प्रकोप लगातार तेजी से बढ़ रहा है और यह कोविड-19 के संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित होने वाले देशों की सूची में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। देश में संक्रमितों की संख्या बीस लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है। यहां अब तक 20,46,328 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और 77,851 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। वहीं इलाज के बाद 14,28,733 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं।
 
कोरोना प्रभावित देशों की सूची में रूस चौथे स्थान पर है। यहां कोरोना के 6324 नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 7,65,437 हो चुकी है। इस वायरस से देश में 124 और लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद यहां मृतकों की तादाद 12,247 हो गई है। राहत की बात यह है कि देश में अब तक कुल 5,46,863 लोग को इस बीमारी से छुटकारा पा चुके हैं।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement