Latest News

मुंबई : महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में फिल्मी हस्तियों से लेकर आम नागरिकों के बिजली बिल को लेकर कोहराम मचा है। अप्रत्याशित रूप से ज्यादा बिजली बिलों के नोटिस लेकर फिल्म अभिनेत्री तापसी पन्नू, हुमा कुरैशी, तनुज गर्ग समेत कई सितारों ने सोशल मीडिया पर संबंधित बिजली कंपनियों के खिलाफ पोस्ट कर आपत्ति दर्ज कराई है।
मशहूर हस्तियों की शिकायत के बाद महाराष्ट्र विद्युत नियामक आयोग (एमईआरसी) ने राज्य में बिजली आपूर्ति करने वाली सभी चार कंपनियों महावितरण लिमिटेड, BEST, अडानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड (AEML) और Tata Power Company Ltd को निर्देश दिया है कि जब तक मामला सुलझा नहीं लिया जाता, किसी की भी बिजली न काटी जाए। मामला रविवार को सामने आया, जब तापसी पन्नू ने ट्विटर पर अपने बिजली बिल का फोटो लगाते हुए बताया था कि पिछले महीने उन्हें 36 हजार रुपये का बिल आया था, जो सामान्य से काफी ज्यादा है।

पन्नू ने अपने ट्वीट में लिखा, 'तीन महीने का लॉकडाउन और मैं हैरान हूं कि मैंने कौन-सी नई डिवाइस का इस्तेमाल किया है या खरीदा है कि पिछले महीने मेरे बिजली बिल में इतना ज्यादा बढ़ोतरी की गई है। सिर्फ तापसी ही नहीं, ऐक्ट्रेस अमायरा दस्तूर को बीईएसटी (बेस्ट) की ओर से 23 हजार रुपये का बिजली का बिल आया था। वह भी हैरान हैं। उन्होंने बताया कि अप्रैल के लिए उन्हें 23 हजार रुपये का और मई के लिए 25 हजार रुपये का बिजली का बिल आया है।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement