Latest News

ठाणे. जिले के नवी मुंबई मनपा में बुधवार को कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तिहरे शतक को पार कर गया. यहां पर 24 घंटे के भीतर सर्वाधिक 321 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. वहीं दूसरी तरफ कल्याण-डोंबिवली में कोरोना का संक्रमण कम होता नजर नहीं आ रहा है. यहाँ पर एक बार फिर संक्रमितों का आंकड़ा दोहरे शतक के पार पहुँचता नजर आया. बुधवार को यहाँ पर दूसरे क्रमांक के सर्वाधिक 222 नए कोरोना मरीज मिले हैं. इसी तरह ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में भी 197 नए मरीज  मिले हैं और यहाँ पर 10 मरीजों की मौत दर्ज की है.
जिले के अन्य तीन महानगर पालिका क्रमशः उल्हासनगर, मीरा-भाईन्दर भिवंडी में 100 के करीब मरीज मिलने से जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. बुधवार को अब तक एक दिन में सर्वाधिक 1182 कोरोना मरीज नए मिले हैं. 29 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई. ऐसे में प्रतिदिन मिल रहे नए कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने और मृतकों का आकड़ा बढ़ने से जिला प्रशासन की चिंता बढ़ता नजर आ रहा है.

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement