Latest News

मुंबई : दक्षिण मुंबई के मोबाइल और गैजेट मार्केट में मनीष मार्केट का नाम मशहूर है। लॉकडाउन के दौरान बंद पड़े इस मार्केट में अब रौनक तो लौटने लगी है, लेकिन बहुत कुछ बदलने लगा है। यहां व्यापारी अब इलेक्ट्रिक आइटम के बजाय छतरियां बेचकर बिजनेस को आगे बढ़ा रहे हैं। मनीष मार्केट से सटी गली में इलियास की बरसों पुरानी दुकान है, जहां फैंसी लाइटें इत्यादि मिलती हैं। इलियास फिलहाल छत्री बेच रहे हैं। पूछने पर बताया कि न गणपति की तैयारी है और न ही दिवाली की। जब मार्केट चालू था, तो सामान्य दिनों में लोग आम उत्सवों पर भी लाइटें ले जाते थे, लेकिन कोरोना काल में प्राथमिकताएं बदल गईं। यह देख कर यहां व्यापारी भी छतरी बेचने में जुट गए। 

मनीष मार्केट में मोबाइल रिपेयरिंग का सामान बेचने वाले तौफीक ने बताया कि मुंबई में दुकानें अब खुलने लगी हैं। थोड़ा वक़्त जाएगा, इसके बाद डिमांड के हिसाब से सप्लाई होगी। फिलहाल, मोबाइल रिपेयरिंग इत्यादि की बहुत कम दुकानें खुली हैं। दूसरी बात, ट्रेनें नहीं चलने के कारण दुकानदार खरीदारी के लिए पहुंच ही नहीं पा रहे हैं। लेकिन, उम्मीद है कि अगले 15 दिन में स्थितियां सामान्य हो जाएंगी। 

मुंबई में तो मोबाइल रिपेयरिंग की बहुत कम दुकानें खुली होंगी, लेकिन मनीष मार्केट में इस तरह की दुकानों पर भीड़ लगी हुई थी। एक ग्राहक ने बताया कि लॉकडाउन में घर रहने के दौरान भतीजे ने खेलते हुए मोबाइल पटक दिया। स्क्रीन टूट गया, तो काम भी रुक गया। अब मौका मिला है, तो ठीक करा रहे हैं। इस तरह की रिपेयरिंग की दुकानों पर लगभग ऐसे ही ग्राहक थे, जिन्हें लॉकडाउन में मोबाइल का नुकसान हुआ। 

चीन के साथ चल रही टेंशन का असर इलेक्ट्रिक मार्केट पर भी पड़ सकता है। लेकिन, कुछ बड़े दुकानदारों ने बताया कि फिलहाल पर्याप्त स्टॉक पड़ा है। इतने दिन मार्केट बंद रहने के कारण माल खपा नहीं और सामान्य हालत में भी आदमी 2-3 महीनों का स्टॉक रखता है। ऐसे में यह साल तो आराम से निकल जाएगा। एक व्यापारी आरिफ मोहम्मद ने बताया कि चीन का माल बंद करने पर परेशानियां तो होंगी, लेकिन परेशानियां तो लॉकडाउन में भी कई तरह की हुईं। जब आदमी उन सब को झेल गया, तो इसका भी कोई रास्ता निकल आएगा। 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement