Latest News

मुंबई : देशव्यापी लॉकडाउन में पश्चिम रेलवे ने पार्सल विशेष ट्रेनों, मिल्क ट्रेनों, मालगाड़ियों से 57 हजार टन से ज्यादा माल का परिवहन किया है. जिसके अंतर्गत खाद्यान्न, दवा, पीपीई, मास्क और सैनिटाइजर आदि चिकित्सा सामग्री देश भर में पार्सलों में भेजी जा रही है. पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ रविन्द्र भाकर के अनुसार 6354 रेकों का उपयोग कर 12.82 मिलियन टन आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की गई है.18.38 करोड़ से ज्यादा की आय हुई है.289 कोविड -19 स्पेशल पार्सल ट्रेन चला कर 23 हजार टन से ज्यादा सामग्री पहुंचाई गई.इसके अलावा 43 मिल्क स्पेशल ट्रेन चलाई गई. लॉकडाउन में नियमित यात्री ट्रेनें न चलने से पश्चिम रेलवे को 1317 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो चुका है.इनमें उपनगरीय सेक्शन को 188.43 करोड़ और गैर उपनगरीय सेक्शन को 1128.75 करोड़ का नुकसान हुआ है.पश्चिम रेलवे ने 339.12 करोड़ रुपये की रिफंड दिया है.अकेले मुंबई डिवीजन की 158.47 करोड़ रुपये की रिफंड राशि है.अब तक 51.95 लाख यात्रियों ने अपने टिकट रद्द किए हैं.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement