Latest News

कल्याण : लॉक डाउन और ऐन वक्त पर बारिश से खटाई में पड़ी शादी शिवसेना नगरसेवक व पूर्व महापौर के सहयोग से शिवसेना शाखा में संपन हुई. स्नेहा और बुद्धदीप की शादी, पिछले 3 महीने पहले श्रवण कांबले ने अपनी बेटी स्नेहा की शादी बुद्धदीप जाधव नामक युवक से 14 जून को तय की थी, लेकिन इस लॉक डाउन के चलते उन्हें कही मैरेज हाल नहीं मिल पा रहा था. परेशान पिता ने शिवसेना शाखा प्रमुख प्रमोद परब से संपर्क कर शाखा के सामने के मैदान को शादी के लिए मांगा, परब ने शशर्त ग्राउंड को शादी के लिए हां बोल दिया. इतने पर भी बेचारे पिता की मुसीबत कम नहीं हुई, शादी के ठीक एक दिन पहले जोरदार बारिश हुई और पूरा मैदान जल मग्न हो गया.

पिता की मुसीबत को देखते हुए शाखा प्रमुख ने यह बात पूर्व महापौर रमेश जाधव को बताई, जाधव ने तत्काल फैसला लेते हुए कल्याण पूर्व स्थित शिवसेना शाखा में उन लोगों का शादी कराने का फैसला लिया. वर-वधु के साथ-साथ उनकी तरफ से कुल 15 लोग शादी में शामिल हुए. रमेश जाधव, नंदकुमार भोसले, गणेश पालव, राणे मामा, प्रमोद परब की उपस्थितीत में यह विवाह संपन्न हुआ. जाधव ने कहा कि शिवसेना हमेशा समाज के हित के लिये काम करती है. पिता कांबले ने शिवसेना की तारीफ करते हुए कहा कि शिवसैनिकों के सहयोग से ही आज मेरी बेटी की शादी संपन्न हो पायीं.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement