मुंबई : मुश्किल में फंसी बाहुबली की शिवागामी देवी पुलिस ने कार से जप्त की 104 शराब की बोतलें
मुंबई: साउथ की सुपरहिट फिल्म बाहुबली में शिवागामी देवी के किरदार में नजर आ चुकी एक्ट्रेस राम्या कृष्णन मुश्किल में फंस गई है।दरअसल, चेन्नई पुलिस ने राम्या कृष्णन की कार से 100 से अधिक शराब की बोतलें जब्त की है।बता दे कि राम्या अपनी बहन विनया कृष्णन के साथ साथ ममलापुरम से चेन्नई जा रही थीं।
मिली हुई जानकारी के मुताबिक, राम्या अपनी बहन और ड्राइवर के साथ महाबलिपुरम से चेन्नई जा रही थी।इसी दौरान चेन्नई पुलिस ने चेकपोस्ट पर उनकी कार को रोका और उनकी गाड़ी की जांच करने लगे।एक्ट्रेस ने भी पुलिस को उनका काम करने दिया।गाड़ी की तलाशी लेने के बाद पुलिस को 104 शराब की बोतलें मिली।पुलिस सारी शराब की बोतलें जप्त की। वही, लॉकडाउन के नियम उल्लंघन करने के वजह से पुलिस ने एक्ट्रेस को और उनके ड्राइवर को कस्टडी में ले लिया था।इसके बाद पुलिस एक्ट्रेस के ड्राइवर को कनाथुर पुलिस स्टेशन ले गई। फिलहाल इस मामले में दोनों को ही जमानत मिल गई है। उन पर लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप है। हालाँकि, इस मामले में अभी तक राम्या के तरफ से कोई प्रतिक्रिया नही आई है।