Latest News

मुंबई : राज्य में कोरोना के 49,346 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि मुंबई में  25,947 मरीज ठीक हुए हैं. मुंबई मरीजों की दोगुना होने की दर 25 दिन से बढ़ कर 26 दिन हो गई है. मुंबई के एम पूर्व विभाग में मरीज डबल होने की कालावधि 52 दिन और एफ उत्तर विभाग में 51 दिन पर पहुंच गई है. जी उत्तर विभाग में 48 दिन और ई विभाग में 43 दिन में मरीज दोगुना हो रहे हैं. 

हालांकि मुंबई में कोरोना की दोगुना होने की दर 26 दिन पहुंचने के बाद भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. कोरोना का सबसे ज्यादा मरीज अंधेरी इलाके में देखने को मिल रहा है जहां कोरोना के सबसे अधिक केस सामने आ रहे हैं. अंधेरी पूर्व धारावी को पीछे छोड़ते हुए कोरोना केस में टॉप पर पर पहुंच गया है. मुंबई के 24 में से 6 वार्डों में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 3000 को पार कर चुका है.के पूर्व वार्ड में कोरोना मरीजों की संख्या 3782 हो गई है. दूसरे जी उत्तर वार्ड पिछड़ गया है. यहां कोरोना के 3729 मरीज हैं. एल वार्ड कुर्ला में 3373,  ई वार्ड भायखला में 3114, के पश्चिम अंधेरी पश्चिम में 3148 और एफ उत्तर वार्ड माटुंगा में 3111 कोरोना मरीज हो गए हैं. 

मुंबई के 7 वार्ड में मरीजों की संख्या 2500 से ऊपर हो गई है. बांद्रा पूर्व, परेल, घाटकोपर, वर्ली, भांडुप, मालाड, गोवंडी क्षेत्र में यदि इसी तरह कोरोना के मामले बढ़ते रहे तो जल्द ही यह वार्ड भी 3000 के क्लब में शामिल हो जाएंगे. मुंबई के 9 वार्ड में कोरोना मामलों की संख्या 1000 से 2000 के बीच है जबकि केवल 3 ऐसे हैं जिनमें यह संख्या 1000 से कम है. मुंबई में शनिवार को कोरोना के 1380 नये मरीज मिले और 69 मरीजों की मौत हो गई. चार दिन के भीतर कोरोना के 353 मरीजों की मौत हो चुकी है. कोरोना से मरने वालों की संख्या 2113 हो गई है. मरीजों की संख्या 56,831 पर पहुंच गई है.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement