Latest News

पालघर : पालघर में एक के बाद एक जिस तरह दो प्रवासी मजदूर सगे भाईयों की रहस्यमय तरीके से मौत हुई है, उसे देखकर अब सवाल उठने लगे हैं. कहा जा रहा कि कोई इनकी हत्या करके दुर्घटना और आत्महत्या का रूप देकर कानून की नजर में धूल झोंकने का प्रयास किया है.  इसी बीच पालघर पुलिस मुरली के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को बड़े भाई जगतराम के हवाले कर पुलिस चली गयी, लेकिन उसका भाई अकेला होने के कारण उसका अंतिम संस्कार नहीं कर पर पाया और वह रात में अपने भाई के शव के साथ वहीं रुका रहा. आधी रात को वह रहस्यमय तरीके से श्मशान से गायब हो गया और उसका चादर और चप्पल वही पड़ा दिखाई दिया. दूसरे दिन जब यह बातें मीडिया के सामने आयी तो पालघर पुलिस ने देर शाम कुछ लोगों को लेकर उसका अंतिम संस्कार करवाया. 

इस मामले को एक एक्सिडेंट का मामला दर्ज करके लीपापोती में जुट गयी और एक वकील की कोशिश के बाद पुलिस ने किसी तरह उसके मृतक के भाई का गुमशुदी का मामला दर्ज किया. वहीं गुरुवार को जहां मौत हुई थी उसी से कुछ कदमों की दूरी पर एक घास के गोदाम में उसके बड़े भाई की लाश सड़ी अवस्था में एक लोहे के तार से लटकती हुई मिली. लेकिन जिस तरह इन दो प्रवासी मजदूर भाईयों की 15 दिन में मौत हुई है उसे लेकर कई सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि पहले भाई की मौत का मामला एक रसूखदार की तरफ इशारा कर रहा है. बताया जा रहा है उसके भाई की मौत का राज इसे पता था इसलिए इसे श्मशान से गायब करके हत्या के बाद आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement