कल्याण डोंबिवली महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना का कहर जारी, नये मिले 87 मरीज, 5 की हुई मौत
कल्याण : कल्याण डोंबिवली महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना का कहर जारी हैं, गुरुवार को कोरोना ने अबतक का रिकार्ड तोडते हुए एक दिन में सबसे अधिक 87 नये मरीज सामने आए हैं और एक दिन में सबसे अधिक 5 मौते हुई है, जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1726 तक पहुंच गई है.
इनमें 794 मरीजों का उपचार चल रहा हैं, वहीं 877 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं, वहीं गुरुवार को अबतक के एक दिन में सबसे अधिक 5 लोगों की मौत होने के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 55 हो गयी है. गुरुवार को नए मिले कोरोना मरीजों में कल्याण पूर्व के 13 मरीज, कल्याण पश्चिम में 22 मरीज, डोंबिवली पूर्व में 33 मरीज, डोंबिवली पश्चिम के 13 मरीज और टिटवाला के 6 मरीजों का समावेश है. जिनमें 52 पुरुष, 26 महिला, 7 लड़के और 2 लड़कियों का समावेश है.
5 मृतकों में एक 79 वर्षीय पुरुष पारनाक कल्याण पश्चिम, 45 वर्षीय पुरुष टिटवाला पश्चिम, एक 65 वर्षीय पुरुष डोंबिवली पूर्व, एक 54 वर्षीय पुरुष मानपाड़ा रोड डोंबिवली पूर्व, एक 60 वर्षीय पुरुष ठाकुरबाड़ी डोंबिवली पश्चिम का समावेश है. इस नए आंकड़े के बाद अब तक कल्याण पूर्व में 528, कल्याण पश्चिम में 352 डोंबिवली पूर्व में 375 डोंबिवली पश्चिम में 315, मांडा टिटवाळा में 92, अंबिवाली में 39 , शहद में 9, ठाकुर्ली में 11, जेतवन नगर में 5 तथा पिसवली में 4 मरीज कोरोना से संक्रमित पाये जा चुके हैं.