Latest News

मुंबई : सरकार ने स्कूल शुरू होने के बाद छात्रों, शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण कराने का निर्देश दिया है.साथ ही स्कूल में हाथ धोने के लिए कीटनाशक और स्वास्थ्यकर सुविधाएं प्रदान करने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शिक्षा विभाग को निर्देश दिया कि भविष्य में ऑनलाइन और डिजिटल शिक्षा के विकल्पों का भी अधिक प्रभावी ढंग से उपयोग किया जाना चाहिए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस संबंध में स्कूल तथा स्कूल प्रबंधन समिति को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं और प्रतिदिन एक कक्षा के विकल्प पर भी जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें जन प्रतिनिधियों और सभी के साथ समन्वय बनाना होगा, सभी के विचारों को भी ध्यान में रखना होगा. हम सभी के लिए शिक्षा की अवधारणा के साथ आगे बढ़ेंगे. छात्रों को टैब और स्टोरेज कार्ड दिए जाने चाहिए. ऑनलाइन शिक्षा के लिए पायलट प्रोजेक्ट शुरू करने की जरूरत है. उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि इस उद्देश्य के लिए टीवी चैनलों का उपयोग किया जा सकता है. वीडियो कांफ्रेंस में शिक्षा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव वंदना कृष्णा, प्रमुख सचिव सौरभ विजय ने कहा कि बाल भारती ने पुस्तकों को पीडीएफ प्रारूप में उपलब्ध कराया है. दीक्षा ऐप का उपयोग भी बढ़ा है.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement