मुंबई : हॉर्न बजाने से मना करना युवक को पड़ा महंगा, कोइता से किया हमला
मुंबई : चेंबूर में हॉर्न बजाने से मना करने पर एक युवक के जान पर बन आयी है. युवक पर कोइते से 3 लोगों ने जानलेवा हमला किया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसे सायन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चेंबूर पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. चेंबूर इलाके के रहने वाले 20 वर्षीय विकास दिलीप शेजुल अपने दोस्त के साथ चेंबूर कैंप के इंदिरा नगर में साईं बाबा मंदिर के सामने एक सड़क पर बैठे थे. तभी उनके सामने एक इनोवा गाड़ी आकर रुकी. इनोवा में तीन लोग सवार थे. विकास के पास इनोवा के ड्राइवर सीट पर बैठा व्यक्ति बेवजह हॉर्न बजाने लगा. हॉर्न से परेशान होकर विकास ने उसे हॉर्न बजाने के मना किया, तो कार में बैठे युवकों ने विकास पर कोइता से हमला कर दिया. जिसमें विकास गंभीर रूप से घायल हो गया है. चेंबूर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ अधिकरी जयप्रकाश भोसले ने बताया कि तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.