Latest News

मुंबई : मुंबई में कोरोना मरीजों की संख्या 30 हजार को पार कर गई. 24 घंटे में कोरोना के 1,725 नये मरीज मिले हैं और 39 मरीजों की मौत हो गई है. रविवार को मुंबई में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 30, 542 हो गई. मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा होने से लोग घबराहट में मुंबई से अपने गांव चले जाना चाहते हैं. मरीजों के साथ ही मृतकों का आंकड़ा 988 पहुंच गया है. केईएम अस्पताल में कार्यरत डाँक्टर और नर्स कोरोना से संक्रमित  हुए हैं अब अस्पताल की मर्च्युरी में काम करने वाला 1 कर्मचारी कोरोना से संक्रमित मिला है. अस्पताल के डीन डाँक्टर हेमंत देशमुख का कहना है कि कोरोना मरीजों को हैंडल करने के कारण कर्मचारी संक्रमित हुआ है, लेकिन इससे मर्च्युरी का काम प्रभावित नहीं हुआ है. 

मुंबई की सड़कों पर तैनात पुलिस कर्मी भी बड़ी संख्या में कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं. शनिवार को ओशिविरा पुलिस स्टेशन के स्टाफ संक्रमित हुए थे, अब कालाचौकी पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. कोरोना योद्धाओं के लिए दिन-रात सेवा देने वाले बेस्ट के 190 कर्मचारी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. वडाला डिपो में कार्यरत उप अभियंता भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. हालांकि बेस्ट के 90 कर्मचारी कोरोना को हराने में सफल रहे हैं.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement