नवी मुंबई : 58 नए मरीज मिले, 1400 के पार पॉजिटिव की संख्या
नवी मुंबई : मनपा के स्वास्थ्य विभाग को गुरुवार को कोरोना के संदेहास्पद लोगों की जो रिपोर्ट मिली उसमें 58 नए लोग कोरोना पॉजिटिव बताए गए हैं. इन नए मरीजों के मिलने के बाद मनपा के क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों की संख्या अब 1422 हो गई है. वहीं दूसरी ओर इस बीमारी से गुरुवार को 2 और लोगों ने दम तोड़ दिया. जिसके बाद इस बीमारी से हुई मौतों की संख्या 47 तक पहुंच गई है.
मनपा के स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अब तक करोना के 9419 संदेहास्पद लोगों की जांच कराई गई है. जिसमें से जहां 1422 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं 7377 लोग की रिपोर्ट निगेटिव आई है. जबकि 920 लोगों की जांच रिपोर्ट अभी नहीं मिली है. गुरुवार को जिन 58 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गुरुवार को मनपा के स्वास्थ्य विभाग को करोड़ों के संदेहास्पद लोगों की जो जांच रिपोर्ट मिली है. उसमें निगेटिव पाए गए उन 16 मरीजों का समावेश है, जो पहले पॉजिटिव पाए गए थे. इन 16 लोगों के कोरोना मुक्त होने के बाद अब इस बीमारी से ठीक होने लोगों की संख्या 548 हो गई है. गुरुवार को जिन 16 लोगों की रिपोर्ट करोना पॉजिटिव से निगेटिव आई है. उन्हें उनके घर भेज दिया गया है.