Latest News

भिवंडी : भिवंडी में  सुरक्षा व्यवस्था में तैनात एसआरपीएफ बटालियन का 1  जवान कोरोना संक्रमण का शिकार हुआ हो गया है जिसे उपचार हेतु अस्पताल में एडमिट कराए जाने के उपरांत बटालियन में शामिल अन्य 27 जवानों को क्वारन्टीन किया गया है. भिवंडी में कोरोना संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा 43 पहुँच चुका हैं. 19 कोरोना संक्रमित व्यक्ति उपचार के दौरान ठीक होकर सकुशल घर पहुंच चुके हैं. 1 कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत हो चुकी है.शेष 23 संक्रमित व्यक्तियों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है..

भिवंडी ग्रामीण परिसर में प्रतिदिन कोरोना  संक्रमण का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. खाड़ी पार क्षेत्र स्थित खोणी गांव निवासी 47 वर्षीय व्यक्ति तथा कोनगांव निवासी 31 वर्षीय व्यक्ति सहित 2 नये कोरोना पाजिटिव मरीज पाऐ गये हैं. भिवंडी ग्रामीण का आंकड़ा 53 पहुंच चुका हैं. 14 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घर गए है व 38 संक्रमित मरीजों का  उपचार  आईजीएम सहित अन्य अस्पतालों में चल रहा है. भिवंडी शहर तथा ग्रामीण परिसर में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 96 पर पहुँच चुकी है. 33 मरीज उपचार से स्वस्थ होकर सकुशल घर लौट हो चुके हैं. 2 मरीजों की मृत्यु हो चुकी हैं.61 मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा हैं.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement