भिवंडी : तालुका में 10 नए कोरोना संक्रमित मरीज
भिवंडी : भिवंडी शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में बेहद तेजी से इजाफा हो रहा है. भिवंडी शहर में प्रतिदिन कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का पाया जाना शहरवासियों के लिए बेहद चिंता का विषय बन गया है. शनिवार को भिवंडी शहर में 2 नए कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीज गए, जिसमें 45 वर्षीय पुरुष व 38 वर्षीय महिला यह दोनों पति-पत्नी है. राजीवगांधी नगर, कामतघर में रहते हैं. बताया गया है कि,पति पत्नी का बेटा कोरोना वायरस से संक्रमित था, जिसके संपर्क में आने से यह दोनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. भिवंडी शहर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 40 हो गई है. 17 लोग ठीक होकर घर पहुंच चुके हैं और 01 की मौत हुई है. शेष 22 का उपचार स्पेशल कोरोना अस्पताल आईजीएम में हो रहा है.
भिवंडी ग्रामीण परिसर मे 8 नये कोरोना पाजिटिव मरीज पाये जाने से ग्रामीण परिसर का आंकड़ा अब 43 पर पहुँच चुका है.शनिवार को पडघा गांव के प्राइवेट अस्पताल के 2 कर्मचारी व काल्हेर गाँव के 1 कोरोना पाजिटिव मरीज के परिवार से 6 सदस्यों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है. ग्रामीण परिसर में 08 मरीज पाये गये हैं. भिवंडी ग्रामीण परिसर में अब कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या 43 पहुँच चुका हैं. तालुका अंतर्गत भिवंडी शहर और ग्रामीण को मिलाकर यह आंकड़ा 85 तक पहुंच गया है. कुल 23 मरीज ठीक हो करके घर लौट चुके हैं. 1 मरीज की मौत हो चुकी है और बाकी 61 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.