मुंबई : वाराणसी, जौनपुर, गोरखपुर के लिए छूटी श्रमिक स्पेशल
मुंबई : लॉकडाउन में फंसे मुंबई के प्रवासी मजदूरों के लिए शुक्रवार को एलटीटी से वाराणसी और उपनगर पनवेल से जौनपुर के लिए यात्रियों को लेकर श्रमिक ट्रेन रवाना की गई.वेस्टर्न रेलवे के बोरीवली,बांद्रा टर्मिनस और वसई से भी गुरुवार की देर शाम तक गोरखपुर,गोंडा,जौनपुर के लिए श्रमिक ट्रेनें छोड़ी गई.वसई रोड से राजस्थान के सीकर के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन रवाना की गई.
बताया गया कि पश्चिम रेलवे से गुरुवार की देर रात तक यूपी के लिए 7 और राजस्थान के लिए 1 ट्रेन छोड़ी गईं.यूपी के आजमगढ़ जिले के लिए अब तक एक भी ट्रेन नहीं छोड़ी गई है,जबकि ठाणे, कल्याण स्टेशन से भी यूपी के लिए श्रमिक स्पेशल छोड़ने का इंतजार प्रवासी कर रहे हैं. मध्य रेलवे ने अब तक 105 से ज्यादा और पश्चिम रेलवे ने 385 श्रमिक ट्रेनें विभिन्न राज्यों के लिए छोड़े जाने का दावा किया है.पश्चिम रेलवे के अनुसार अब तक 5 लाख 19,177 प्रवासी मजदूरों को श्रमिक स्पेशल से उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया है.