मुंबई : वानखेड़े स्टेडियम बनेगा क्वारंटीन सेंटर, बीएमसी ने एमसीए को लिखी चिट्ठी
मुंबई : मुंबई में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच मुंबई क्रिकेट असोसिएशन ने यहां के प्रसिद्ध वानखेड़े स्टेडियम को क्वारंटीन फसिलिटी के रूप में तब्दील करने की योजना पर काम शुरू किया है। बीएमसी की ओर से इस संबंध में एक पत्र मिलने के बाद एमसीए के अधिकारी अब स्टेडियम को क्वारंटीन सेंटर बनाने की स्वीकृति देने की तैयारी कर रहे हैं। इससे पहले बीएमसी ने एमसीए को एक चिट्ठी लिखकर अस्थाई तौर पर वानखेड़े स्टेडियम के इस्तेमाल की इजाजत मांगी थी।
बीएमसी ने एमसीए को लिखी एक चिट्ठी में वानखेड़े स्टेडियम का इस्तेमाल एक क्वारंटीन फसिलटी के रूप में करने की इजाजत मांगी है। बीएमसी ने अपनी चिट्ठी में एमसीए से कहा है कि वह बीएमसी से इमर्जेंसी स्टाफ और कोरोना के पेशेंट्स की क्वारंटीन फसिलिटी बनाने के लिए वानखेड़े स्टेडियम का इस्तेमाल करना चाहती है। महाराष्ट्र से पहले कई अन्य राज्यों में भी स्टेडियमों में कोरोना पेशेंट्स के लिए क्वारंटीन फसिलिटी बनाई जा चुकी है।
बता दें कि बीएमसी ने यह निर्णय उस वक्त लिया है, जबकि मुंबई में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। कोरोना वायरस से जूझ रहे महाराष्ट्र में मरीजों का बढ़ना लगातार जारी है। मुंबई में शुक्रवार को कोरोना के 933 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा मुंबई में शुक्रवार को 24 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है। अकेले मुंबई में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 17 हजार से अधिक हो गई है। पूरे राज्य में कुल 29,100 केस हो चुके हैं। बीएमसी के आंकड़ों के अनुसार, मुंबई में कोरोना के कुल मामले 17 हजार 512 हो गए हैं। अब तक मुंबई में कुल 655 मरीजों ने कोरोना के कारण जान गंवाई है। बीएमसी के आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को इलाज के बाद मुंबई में कुल 4658 मरीज डिस्चार्ज भी किए गए हैं।