Latest News

कल्याण :  कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका क्षेत्र में मंगलवार को और 11 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गए है. जिसके पश्चात यहां पर कोरोना पीड़ितों की कुल संख्या 224 तक जा पहुची है अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है और  74 लोग ठीक होने के बाद डिस्चार्ज हो चुके है यह एक अच्छी खबर यह भी है.  जो यह दर्शाती है कि यहां पर किस तरह लोग बीमारी के बाद खुद को सेफ कर जल्द ही रिकवर हो वापस आ जाते है.

कडोमपा स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को और  11 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं जिनमें से मांडा टिटवाला में 1 पुरुष (कोरोना पीड़ित की नजदीकी है), डोम्बिवली पश्चिम में 1 पुरुष (एपीएमसी मार्केट वासी का  कर्मचारी) व 1 महिला (अस्पताल मुंबई अस्पताल की नर्स है), डोम्बिवली पूर्व में 1 पुरुष (वाशी एपीएमसी मार्केट  का कर्मचारी), कल्याण पश्चिम में 1 महिला (निजी क्लास की कर्मचारी कल्याण), कल्याण पूर्व में 2 पुरुष (फार्मासिस्ट व पुलिस कर्मचारी मुंबई मुंबई कार्यरत) व 4 महिला(तीन पुलिस कर्मचारी मुंबई, एक कोरोना सम्परकीय) कोरोना संक्रमित पायी गयी है. इसके साथ ही कल्याण डोंबिवली  में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 224 हो गयी है, अब तक  3 की मौत हो चुकी है और कुल 74 लोग  डिस्चार्ज हुए है और 147 लोगो का उपचार अभी जारी है.  कल्याण पूर्व में 47, कल्याण पश्चिम में 36, डोंबिवली पूर्व में 69, डोंबिवली पश्चिम में 50,  मांडा टिटवाळा में 15, मोहने में 7 मरीज कोरोना से संक्रमित पाये जा चुके हैं, ऐसी जानकारी मनपा स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई है.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement