Latest News

इसराइल का दावा हमने कहना वैक्सीन  तैयार कर ली है, और जल्द ही ये पूरी दुनिया में उपलब्ध हो जाएगी, इजरायल के रक्षा मंत्री नफताली बेन्नेट ने सोमवार को कहा कि डिफेंस बायोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ने कोरोना का टीका बना लिया है, बेन्नेट के मुताबिक इंस्टीट्यूट ने कोरोना संक्रमण के एंटीबॉडीज तैयार कर ली है, इजरायल का दावा है कि वैक्सीन विकसित कर लिया गया है, पेटेंट और उत्पादन की प्रक्रिया पर काम जारी है।टीका बनाने का दावाटाइम्स ऑफ इजारायल में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार कोरोना का टीका बनाने का दावा करने वाली इजरायल इंस्टीट्यूट फॉर बायोलॉजिकल रिसर्च नाम की ये संस्था इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के ऑफिस के अंतर्गत बेहद गोपनीय तरीके से काम करती है,बेन्नेट ने रविवार को इस इंस्टीट्यूट के दौरे के बाद इस बात का ऐलान किया है, रक्षा मंत्री के मुताबिक ये एंटीबॉडी मोनोक्लोनल तरीके से कोरोना पर हमला करती है, और संक्रमित लोगों के शरीर के भीतर ही कोरोना का खात्मा कर देती है।पेटेंट हासिल होते ही शुरु होगा उत्पादनरक्षा मंत्री ने अपने बयान में कहा है कि वैक्सीन विकसित कर ली गयी है, अब इसे पेटेंट कराने की प्रक्रिया जारी है, कुछ ही दिनों में अंतरराष्ट्रीय दवा कंपनियों से इसके व्यवसायिक स्तर पर उत्पादन के लिये बातचीत शुरु की जाएगी,बेन्नेट ने कहा कि इस शानदार सफलता के लिये मुझे इंस्टीट्यूट के स्टाफ पर गर्व है, हालांकि उन्होने ये नहीं बताया कि वैक्सीन का इंसानों पर ट्रायल किया गया है या नहीं, उन्होने कहा कि इजरायल अपने नागरिकों के स्वास्थ्य और अर्थव्यवस्था को फिर से खोलने की प्रक्रिया में संतुलन बनाने की कोशिश कर रहा है।पहले भी किया था दावामालूम हो कि इससे पहले इजरायल के तेल अवीव विश्वविद्यालय में कार्यरत एक इजरायली वैज्ञानिक ने कोरोना के लिये वैक्सीन डिजाइन का पेटेंट हासिल कर लिया था, जिसके बाद वैक्सीन पर चर्चा शुरु हो गई थी,तेल अवीव यूनिवर्सिटी ने एक बयान जारी कर बताया था कि ये पेटेंट यूनाइटेड स्टेट्स पेटेंट एंड ट्रेडमार्क ऑफिस ने प्रदान किया है।

कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए दुनियाभर में वैक्‍सीन बनाने का काम चल रहा है। ब्रिटेन की ऑक्‍सफर्ड यूनिवर्सिटी इंसानों पर सबसे बड़ा ट्रायल कर रही है। उधर, चीन और अमेरिका में भी इंसानों पर बड़े पैमाने पर कोरोना वैक्‍सीन का ट्रायल चल रहा है। भारत की भी कई कंपनियां कोरोना का वैक्‍सीन बनाने में जुटी हुई हैं।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement