विदेश में फंसे 90 हजार छात्र स्वदेश लाने की तैयारी
मौजूदा प्लान के मुताबिक, यूएई से 10 फ्लाइट्स, कतर से 2, सऊदी अरब से 5 और यूके व अमेरिका से 7-7 विमान उड़ान भरेंगे. इसके अलावा बांग्लादेश से 7, और ओमान से 2 फ्लाइट्स भारतीयों को स्वदेश ले आएंगी. राज्यवार बात करें तो 7 अलग-अलग देशों से 15 उड़ानें केरल आएंगी जिनमें 3150 अपने प्रदेश पहुंचेंगे.
एक आंकड़े के मुताबिक, विदेशों में फंसे 90 हजार लोग स्वदेश आना चाहते हैं. हरदीप पुरी ने कहा कि हम उतनी ही संख्या पर ध्यान दे रहे हैं, जिन्हें सुरक्षित तरीके से देश ला सकें. जितनी भी फ्लाइट्स होंगी, उसका किराया वसूला जाएगा. जैसे लंदन-मुंबई के लिए 50 हजार रुपये, शिकागो-दिल्ली-हैदराबाद के लिए तकरीबन 1 लाख रुपये लिए जाएंगे. 14 घंटे की फ्लाइट्स के लिए भी ऐसी ही दरें तय की गई हैं.
ढाका-दिल्ली की 2 घंटे की उड़ान है जिसका किराया 12 हजार रुपये है. अपने गंतव्य एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग होगी और फिर उन्हें 14 दिन के लिए क्वारनटीन किया जाएगा. लॉकडाउन को देखते हुए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ान पर प्रतिबंध है. इसे दोबारा कब शुरू करना है, इस बारे में अभी कोई फैसला नहीं हो सका है.