मुंबई : प्रवासी मजदूरों को लेकर 4 बस राजस्थान के लिए रवाना
मुंबई : दहिसर पुलिस लॉकडाउन में फंसे राजस्थान के प्रवासी मजदूरों, विद्यार्थियों और पर्यटकों को लेकर मुंबई से राजस्थान जाने वाली 4 बसों को अनुमति दे दी. 4 प्राइवेट बसों को रवाना किया गया. दहिसर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक एमएम मुजावर ने बताया कि लाॅकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों, विद्यार्थियों और पर्यटकों को लेकर मुंबई से राजस्थान 4 बसों से जाने की अनुमति मांगी गयी थी. सभी यात्रियों के मेडिकल समेत सभी कागजातों की छानबीन की गयी. इसके बाद नोडल अधिकारी बनाए गए परिमंडल-12 के पुलिस उपायुक्त डीएस स्वामी को सौंपा गया. पुलिस उपायुक्त स्वामी ने कागजातों की जांच कर यात्रियों को 4 प्राइवेट बस से जाने की इजाजत दे दी. रविवार की शाम को 7 बजे सभी चारो बसों को दहिसर पुलिस ने रवाना किया. पुलिस ने बस में सवार यात्रियों को माॅस्क, बिस्कुट, पानी की बाटल और गुलाब का फूल देकर यात्रा की शुभकामनाएं दी.अपने गांव जाने वाले यात्री काफी खुश थे.