नवी मुंबई : कोटा से लौटे 33 छात्रों को होम क्वारंटाइन
नवी मुंबई : नीट 2020 की परीक्षा के लिए राजस्थान में फंसे महाराष्ट्र के छात्र लौट आए हैं. इनमें से 33 छात्र रायगड़ जिले के विविध इलाकों से गए थे जिन्हें लौटने के बाद खारघर के ग्राम विकास भवन में ठहराया गया था. सभी छात्रों की मेडिकल जांच की गयी जिसमें सभी की रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आयी है. फिलहाल सभी छात्रों को उनके घर भेज दिया गया है जहां वे होम क्वारंटाईन में रहेंगे. 14 दिनों बाद उनकी दुबारा कोरोना टेस्ट ली जाएगी.
अधिकारियों ने बताया कि कोटा से लौटे सभी छात्र सुरक्षित हैं और उन्हें होम क्वारंटाईन में रहने का निर्देश दिया गया है. छात्रों ने स्थानीय विधायक प्रशांत ठाकुर के प्रति आभार जताया जिन्होंने उनकी घर वापसी के लिए मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल से मदद की गुहार लगाई थी.बता दें कि प्रशांत ठाकुर ने छात्रों के कोटा में फंसे होने की सूचना के बाद सीएम उद्धव एवं नेता विपक्ष देवेन्द्र फडणवीस को खत लिखकर छात्रों को वापस बुलाने जरूरी इंतजाम करने की मांग की थी.