Latest News

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की विधान परिषद की सीट को लेकर शुरू राजनीति लड़ाई अब राजभवन से चुनाव आयोग के कार्यालय तक पहुंच गई हैं. महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी ने गुरुवार को केंद्रीय चुनाव आयोग को पत्र लिख कर राज्य की नौ विधान परिषद सीट पर जल्द से जल्द चुनाव करने की मांग की हैं.  

चुनाव आयोग को लिखे पत्र में चुनाव आयोग ने कहा, ” महाराष्ट्र में राजनीतिक अस्थिरता को काम करने और स्थिरता को लेन के लिए विधान परिषद की नौ सीटों पर जल्द से जल्द चुनाव कराया जाए.” उन्होंने कहा, ” लॉकडाउन में जनता की तकलीफ़ कम करने लिए केंद्र सरकार ने कई प्रकार के कदम उठाए हैं, जिसको दखते हुए केंद्र से बात कर इसपर निर्णय लिया जा सकता हैं और प्रक्रिया शुरू की जा सकती हैं.” 

बतादें कि उद्धव ठाकरे को विधान परिषद सदस्य नामित करने के लिए महाराष्ट्र विकास अघाड़ी की सरकार ने राज्यपाल से दो बार निवेदन कर अपने कोटे से विधान परिषद भेजने की मांग कर चुके थे. इसी को लेकर गुरुवार को शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और मुख्यमंत्री के निजी सचिव मिलिंद नार्वेकर से राज्यपाल में जाकर उनसे मुलाकात की थी. 

 राज्यपाल द्वारा पत्र लिखने के पहले महाराष्ट्र में सत्ता में बैठी महाविकास अघाड़ी की तीनों पार्टियों ने केंद्रीय चुनाव आयोग को पत्र लिख कर सभी नौ सीटों  से जल्द चुनाव कराने की मांग की हैं. तीनो दलों ने अलग-अलग पत्र लिख कर किया है. 

 संवैधानिक नियम के अनुसार ठाकरे को मुख्यमंत्री की शपथ लेने के छह महीने के अंदर विधानसभा या विधान परिषद का सदस्य होना अनिवार्य हैं. जो 28 मई को पूरा होने वाला हैं. अगर इस दौरान वह दोनों सदनों में से  किसी एक के सदस्य नहीं बनते है तो उन्हें मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफ़ा देना पड़ेगा। 

 इसी मुद्दे को लेकर बुधवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री को फोन कर राज्य के अंदर हो रही राजनीति पर अपना विरोध भी जताया और साथ में उनका समर्थन भी माँगा हैं. 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement