मुंबई : लाॅकडाउन का उल्लंघन कर बीएमसी कर्मचारी बताकर धोखाधड़ी, 3 गिरफ्तार
मुंबई : चिंचपोकली में कोरोना लाॅकडाउन का उल्लंघन कर बीएमसी कर्मचारी बताकर लोग के साथ धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. कालाचौकी पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से टंपरेचर मापने की मशीन और बीएमसी से मिला 3 पास जब्त किया गया है. यह पास अत्यावश्यक सेवा के लिए मिला था.
कालचौकी पुलिस स्टेशन के सिपाही रोहित बालकृष्ण पवार का गश्ती दल मंगलवार की शाम 7.30 बजे चिंचपोकली इलाके में गश्त कर रहा था. इसी दौरान गश्ती दल को सूचना मिली कि चिंचपोकली (प.) के साने गुरुजी मार्ग स्थित बिक्रांत बिल्डिंग के कंपाउंड बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हैं. पुलिस की टीम वहां पहुंची, तो देखा कि 3 लोग एक मशीन से लोगों की कुछ जांच कर रहे हैं.
लाॅकडाउन का उल्लंघन कर लोग इकट्ठा थे. लोगों का कहना था कि बीएमसी के कर्मचारी लोगों की जांच कर रहे हैं कि उन्हें कोरोना तो नहीं हुआ है. पुलिसकर्मों को उन पर शक हुआ कि बीएमसी तो सभी की इस तरह से तो जांच नहीं कर रही है. पुलिस ने सभी को अपने-अपने घर जाने के लिए कहा गया. पुलिस ने बीएमसी का कर्मचारी बताने वाले तीनों व्यक्तियों को पुलिस स्टेशन ले गयी. उनसे पूछताछ की गयी, वे सही जानकारी नहीं दे रहे थे. पुलिस ने इस मामले में अनिकेत अंकुश चौगुले, दीपक हरीलाल बाघ और अक्षय अशोक चव्हाण को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से टंपरेचर मापने वाली मशीन और 3 पास जब्त किया गया है.