Latest News

मुंबई / तबियत बिगड़ने के बाद इरफान खान कोकिलाबेन हॉस्पिटल मैं उन्होंने अंतिम सांस ली, - एक सप्ताह से भर्ती थे इरफान खान को उनकी शानदार अदायगी के लिए चार बार फिल्मफेयर और एक बार नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है।पिछले दिनों मां के अंतिम संस्कार के लिए जयपुर नहीं जा पाए थे इरफान खानआखिरी बार 'अंग्रेजी मीडियम' में दिखे थे, जिस पर लॉकडाउन की मार पड़ी

मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान को तबियत बिगड़ने के बाद मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती कराया गया । वे करीब एक सप्ताह से अस्पताल में हैं।  उन्हें सांस लेने में हुई तकलीफ के बाद अस्पताल ले जाया गया था। इरफान खान के करीबी दोस्त और 'साहब बीवी और गैंगस्टर' जैसी फिल्मों के प्रोड्यूसर राहुल मित्रा ने इसकी पुष्टि की। हम सभी दोस्त उनकी जल्दी रिकवरी की दुआ कर रहे थे । उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई थी।  उन के लंदन से वापस आने के बाद से वे ठीक थे। पिछले कुछ महीनों से वे कम लोगों ही लोगों के संपर्क में हैं। बाहरी दुनिया से उनके भाई और पत्नी ही संपर्क कर रहे हैं। फोन पर वे मैसेज में ही बात करना पसंद करते हैं। मुझे एक कॉमन फ्रेंड ने बताया कि तीन-चार दिन पहले उन्हें एडमिट कराया गया । बड़े दुख की बात है के वह नहीं रहे

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement