Latest News

कल्याण : नगरविकास मंत्री एकनाथ शिंदे के मार्गदर्शन में शिवसेना वैधकीय मदद कक्ष व डॉ. श्रीकांत शिंदे फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में कल्याण लोकसभा क्षेत्र के पत्रकारों की नि:शुल्क कोरोना जांच की गई, जिसमें  65 पत्रकारों का स्वैब (कोविड 19 – स्वैब सैंपल) लिया गया. गौरतलब हो कि कोरोना के बढ़ते प्रादुर्भाव व लगातार बढ़ रहे कोरोना के आकड़ों ने सभी को परेशान कर रखा है, वहीं अब पुलिस विभाग व अस्पतालों में कार्य करने वालों में भी कोरोना के लक्षण पाये जा रहे हैं. हालांकि उनकी समय- समय पर जांच भी की जा रही है, वहीं पत्रकारों के स्वास्थ को लेकर नगरविकास मंत्री भी काफी चिंतित है पत्रकारों के स्वास्थ्य को लेकर डॉ. श्रीकांत शिंदे फाउंडेशन की तरफ से कल्याण लोकसभा के पत्रकारों का मुफ्त स्वैब परीक्षण डोम्बिवली के पेंढारकर कॉलेज के पास हैरिटेज हाल में रखा गया था जहां पर 65 पत्रकारों का स्वैब लिया गया.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement