मुंबई : बीएमसी बना रही आइसोलेशन सेंटर
मुंबई : गोरेगांव प्रदर्शनी केंद्र में बीएमसी आँक्सीजन की व्यवस्था वाले 1250 आइसोलेशन बेड तैयार कर रही है. बीएमसी कमिश्नर प्रवीणसिंह परदेशी ने एक्जिबिशन सेंटर में तैयार किए जा रहे बेड़ का निरीक्षण किया. एक्जिबिशन सेंटर गोरेगांव में पूर्वी एक्सप्रेस हाइवे के पास स्थित है. यहां कोरोना मरीजों का इलाज किया जाएगा. 300 बेड तैयार हो गए हैं. मई के पहले सप्ताह में 1250 बेड तैयार कर लिया जाएगा. यहां पर 5 विशाल हाल और 200 शौचालय की सुविधा उपलब्ध है. आवश्यकता के अनुसार शौचालय की सुविधा बढ़ाई जाएगी.
एक्जिबिशन सेंटर की तरह ही धारावी में स्कूलों का अधिग्रहण शुरू किया गया है. धारावी के ही शिवाजी महाराज विद्यालय में बीएमसी ने 700 बेड का आइसोलेशन, क्वारंटाइन सेंटर बनाया है. अब तक 2300 लोगों को स्कूलों में शिफ्ट किया गया है. बीएमसी की सख्त चेतावनी के बाद धारावी में बंद 350 क्लीनिक रविवार से खुल गए. अब निजी डॉक्टर भी बीएमसी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कोरोना को परास्त करेंगे.
बीएमसी और राज्य सरकार की रिपोर्ट में समन्वय नहीं है. शनिवार को बीएमसी की तरफ से जानकारी दी गई थी कि 357 मरीज मिले हैं, जबकि राज्य सरकार की ओर से बताया गया है मुंबई में 602 मिले हैं. आंकड़े छुपाये जाने पर विपक्ष ने सरकार को चेतावनी दी है. विपक्ष की ओर से कहा गया कि सरकार आंकड़े छुपाने के बदले मरीजों की जांच और उपचार को प्राथमिकता दे.
वडाला ने कोरोना के मामले में धारावी को भी पीछे छोड़ दिया है, बरकत अली चौक पर तैनात ट्रैफिक हवलदार कोरोना का लक्षण दिखने के बाद पुलिस अस्पताल में भर्ती किया गया था . वहां से केईएम भेजा गया . केईएम अस्पताल के डॉक्टरों ने कस्तूरबा अस्पताल जाने के लिए कहा. पुलिस कर्मी ने एंबुलेंस से भेजने की मांग की, लेकिन 4 एंबुलेंस खड़ी होने के बाद भी उपलब्ध नहीं कराई गई. बरकत अली नाके की जी चाल में रहने वाली महिला जो गली के बाहर बैठती थी उसे भी कोरोना हो गया. अब महिला को अस्पताल और परिवार के 9 सदस्यों को क्वारंटाइन किया गया है.
बीएमसी एफ उत्तर विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है. वडाला के भैया साहेब नगर, संगमनगर में कोरोना मरीज मिलने के उपरांत किसी इलाके को सील नहीं किया जा रहा है. जहां मरीज मिल रहे हैं वहां सेनेटाइज भी नहीं किया जा रहा है. स्थानीय नगरसेविका पुष्पा कोली ने बताया कि कई बार शिकायत के बाद भी इस क्षेत्र की उपेक्षा की जा रही है.
खुद को 14 दिन के क्वारंटाइन करने वाली महापौर किशोरी पेडणेकर के महापौर निवास एक कर्मचारी कोरोना से संक्रमित पाया गया है. कर्मचारी धारावी का रहने वाला है. उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है. मनपा मुख्यालय के आपदा प्रबंधन कक्ष के 2 अन्य कर्मचारी भी कोरोना पाँजिटिव मिले हैं, लेकिन मुख्यालय को सील नहीं किया गया है.